भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कैसे गाऊँ कोई गीत / चन्द्रेश शेखर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रेश शेखर |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 33: पंक्ति 33:
 
पर मुझसे मिलने आए हो  
 
पर मुझसे मिलने आए हो  
 
कैसे किन्तु तुम्हें अपनाऊँ,बँधी किसी की मुझसे प्रीत  
 
कैसे किन्तु तुम्हें अपनाऊँ,बँधी किसी की मुझसे प्रीत  
कण्ठ वेदना से रुँध जाता,कैसे गाऊँ कोई गीत
 
 
</poem>
 
</poem>

23:52, 24 फ़रवरी 2018 के समय का अवतरण

अभिलाषाएं सिसक रही हैं मूक हुआ मन का संगीत
कंठ वेदना से रुंध जाता कैसे गाऊँ कोई गीत

द्विविधा से यह मन स्तब्ध है
मन मन भारी शब्द शब्द है
कैसे भला समझ पाओगे
पीड़ा गहरी पर नि:शब्द है
अपनी किंकर्तव्यविमूढ़ता कैसे तुम्हे बताऊँ मीत

पुनर्मिलन पर आज हमारे
दैव ठिठोली करे निराली
खड़े मूक दर्शक से दोनों
पीड़ा नाच रही मतवाली
पूर्ण कामना हुई किंतु यह हार है मेरी या है जीत

मुझसे दूर सुखी थे तुम यदि
कहाँ गई मुस्कान तुम्हारी
जिसे बिखरता देख सदा थी
मेरी गति होती बलिहारी
मेरी अकुलाहट स्वाभाविक, तुम क्यों दिखते आशातीत

मेरे प्रेम समर्पण को तुम
शायद आज समझ पाये हो
इसीलिए इतने कालान्तर
पर मुझसे मिलने आए हो
कैसे किन्तु तुम्हें अपनाऊँ,बँधी किसी की मुझसे प्रीत