भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
{{KKCatKavita}}
<poem>
कोई ऐसी सज़ा न दे जाना।जाने कब के बिखर गये होते।ज़िंदगी की दुआ ग़म दे जाना॥होता, तो मर गये होते।
दिल काश अपने शहर में फिर हसरतें जगा के मेरेगर होते,दर्द का सिलसिला न दे जाना॥दिन ढले हम भी घर गये होते।
वक़्त नासूर बना दे जिसकोइक ख़लिश उम्र भर रही, वर्नायूँ कोई आबला न दे जाना॥सारे नासूर भर गये होते।
सफ़र में उम्र ही कट जाए कहींदूरियाँ उनसे जो रक्खी होतीं,इस क़दर फ़ासला न दे जाना॥क्यूँ अबस बालो-पर गये होते।
साँस दर साँस बोझ लगती हैग़र्क़ अपनी ख़ुदी ने हमको किया,ज़िंदगी बारहा न दे जाना॥पार वरना उतर गये होते।
इस जहाँ के अलम ही काफ़ी हैंकुछ तो होना था इश्क़बाज़ी में,और तुम दिलरुबा दिल दे जाना॥जाते, तो सर गये होते।
पीठ में घोंपकर कोई ख़ंजरबाँध रक्खा हमें तुमने,वरनादोस्ती का सिला न दे जाना॥ख़्वाब बनकर बिखर गये होते।
इल्म हर शय का उन्हें है हम भी "साबिर"के साथ, रात कभीतुम कोई मशवरा न दे जाना॥ख़्वाहिशों के नगर गये होते।
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
17,194
edits