भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अक्षय प्रेम-जल / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
पंक्ति 28: पंक्ति 28:
 
कण्ठ लगाओ
 
कण्ठ लगाओ
 
अब दूर न जाओ
 
अब दूर न जाओ
'''वक्त है कम'''
+
'''वक़्त है कम'''
 
मन की कह देना
 
मन की कह देना
 
'''हँसके विदा देना।'''
 
'''हँसके विदा देना।'''
  
 
</poem>
 
</poem>

00:11, 29 दिसम्बर 2020 का अवतरण

भाव निर्मल
अक्षय प्रेम-जल
पूरित उर
दान में प्रिय दे दो
जीवन-तृषा
मिट जाए समूल
आँचल दे दो,
अधर-मधु पिला
सम्बल दे दो
बिम्ब तुम्हारा सदा
नयनों में हो
पल विकल दे दो.
प्राण -रज्जु हो
तुम्हारे ही हाथों में
अंतिम पल
हों अधर विचुम्बित
वे पल दे दो.
जग ने दिया दर्द
कपट-छल
आस्था शीतल दे दो.
कण्ठ लगाओ
अब दूर न जाओ
वक़्त है कम
मन की कह देना
हँसके विदा देना।