भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कविता शिनाख़्त करती है ! / शशिप्रकाश" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिप्रकाश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=शशिप्रकाश
 
|रचनाकार=शशिप्रकाश
 
|अनुवादक=
 
|अनुवादक=
|संग्रह=
+
|संग्रह=पतझड़ का स्थापत्य / शशिप्रकाश सम्पादन
 
}}
 
}}
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}

00:35, 9 सितम्बर 2021 के समय का अवतरण

धरती चाक की तरह घूमती है।
ज़िन्दगी को प्याले की तरह
गढ़ता है समय ।
धूप में सुखाता है ।

दुख को पीते हैं हम
चुपचाप ।
शोरगुल में मौज-मस्ती का जाम ।
प्याला छलकता है ।

कुछ दुख और कुछ सुख
आत्मा का सफ़ेद मेज़पोश
भिगो देते हैं ।

कल समय धो डालेगा
सूखे हुए धब्बों को ।
कुछ हल्के निशान
फिर भी बचे रहेंगे ।

स्मृतियाँ
अद्भुत ढँग से
हमें आने वाली दुनिया तक
लेकर जाएँगी ।

(दिसम्बर, 1997)