भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सृजन की पीड़ा / दीपा मिश्रा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपा मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 33: पंक्ति 33:
 
और यही पीड़ा
 
और यही पीड़ा
 
एक नव सृजन का आधार
 
एक नव सृजन का आधार
 +
अब हमें ही कृष्ण बनना होगा
 +
चक्र सुदर्शन धारण करना होगा
 +
 +
एक नव युग का आह्वान करें
 +
सब मिलकर ये संकल्प करें
 +
सत्य के पथ पर चलते हुए
 +
हर बुराई से मिलकर लड़ें
 +
 +
अब हमें ही कृष्ण बनना होगा
 +
चक्र सुदर्शन धारण करना होगा
 
</poem>
 
</poem>

22:35, 23 मई 2023 के समय का अवतरण

मैं हर रोज
एक नई कविता को जन्म देती
क्योंकि शब्द
मेरे मन के गर्भ में पलते रहते हैं
अगर मैं उन्हें
बाहर ना निकालूं
तो मुझे असह्य पीड़ा होती है
ये वही पीड़ा जो एक माँ
प्रसव के समय महसूस करती
इस पीड़ा को सिर्फ
मैं ही समझ सकती हूं
या फिर मेरे जैसे कुछ लोग
जो लिखते हैं
जो पिरोते हैं शब्दों में
अपनी भावनाओं को
यह अनायास नहीं होता
इसके पीछे बहुत कुछ छुपा होता
कुछ शब्द मन की उपज होते हैं
कुछ दिमाग की तो
कुछ आत्मा की उपज
अगर उन्हें बाहर ना निकालें
तो एक उथल पुथल सी मचती है
और वही एक भयानक पीड़ा को
जन्म देती है
और यही पीड़ा
एक नव सृजन का आधार
अब हमें ही कृष्ण बनना होगा
चक्र सुदर्शन धारण करना होगा

एक नव युग का आह्वान करें
सब मिलकर ये संकल्प करें
सत्य के पथ पर चलते हुए
हर बुराई से मिलकर लड़ें

अब हमें ही कृष्ण बनना होगा
चक्र सुदर्शन धारण करना होगा