भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आशा / पूनम चौधरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= पूनम चौधरी }} {{KKCatKavita}} <poem> -0- </poem>' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
<poem>
 
<poem>
  
 +
आशा—
 +
एक अजस्र स्रोत,
 +
जो सूखी नदी के तट पर भी
 +
बुन देती है
 +
जलधार की कल्पना।
 +
 +
अमावस की कालिमा में
 +
जैसे
 +
दबी रहती है
 +
पूर्णिमा की मुस्कान।
 +
 +
टूटे पंखों में
 +
भर देती है स्मृति
 +
अंतहीन उड़ान की,
 +
और
 +
थके पथिक के पाँवों में
 +
भर देती है
 +
एक और कदम का साहस।
 +
 +
पतझड़—
 +
मात्र बिखरना नहीं,
 +
वह
 +
बसंत के नए पत्तों की
 +
कसमसाहट भी है,
 +
जो हर  बिखराव में
 +
नवजन्म का संकेत ले आती है।
 +
 +
आशा—
 +
मनुष्यता की अदम्य यात्रा,
 +
जिसके सहारे
 +
असंभव के विरुद्ध
 +
संभावना का सूर्योदय होता है;
 +
तिमिर में छुपा
 +
दीप का प्रकाश
 +
झिलमिलाता है;
 +
विध्वंस की राख से
 +
फूटता है
 +
सृजन का बीज।
 +
 +
हर क्षण यही विश्वास
 +
उग आता है—
 +
कि अँधेरे में भी
 +
एक नन्हा उजाला
 +
मुस्कराता है।
  
 
-0-
 
-0-
 
</poem>
 
</poem>

17:51, 10 जून 2025 के समय का अवतरण


आशा—
एक अजस्र स्रोत,
जो सूखी नदी के तट पर भी
बुन देती है
जलधार की कल्पना।

अमावस की कालिमा में
जैसे
दबी रहती है
पूर्णिमा की मुस्कान।

टूटे पंखों में
भर देती है स्मृति
अंतहीन उड़ान की,
और
थके पथिक के पाँवों में
भर देती है
एक और कदम का साहस।

पतझड़—
मात्र बिखरना नहीं,
वह
बसंत के नए पत्तों की
कसमसाहट भी है,
जो हर बिखराव में
नवजन्म का संकेत ले आती है।

आशा—
मनुष्यता की अदम्य यात्रा,
जिसके सहारे
असंभव के विरुद्ध
संभावना का सूर्योदय होता है;
तिमिर में छुपा
दीप का प्रकाश
झिलमिलाता है;
विध्वंस की राख से
फूटता है
सृजन का बीज।

हर क्षण यही विश्वास
उग आता है—
कि अँधेरे में भी
एक नन्हा उजाला
मुस्कराता है।

-0-