भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक पूरी ऋतु / लीलाधर जगूड़ी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |संग्रह = घबराये हुए शब्द / लीलाधर जगूड...)
 
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKRachna
 
{{KKRachna
 
|रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी
 
|रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी
|संग्रह = घबराये हुए शब्द / लीलाधर जगूड़ी  
+
|संग्रह = घबराये हुए शब्द / लीलाधर जगूड़ी; चुनी हुई कविताएँ / लीलाधर जगूड़ी  
 
}}
 
}}
 
<Poem>
 
<Poem>

03:14, 8 जुलाई 2010 के समय का अवतरण

भारी-भारी टहनियों का बोझ थामे हुए
दो से पाँच फुट ज़मीन पर खड़े
पेड़
एक-एक रेशे को कड़ा कर रहे हैं

और अपनी तपस्या में
वहाँ तक पहुँचना चाहते हैं
एक वर्ष और बड़ी दृढ़ता
जहाँ भी उनके लिए छिपी हुई है

ये दो से पाँच फुट ज़मीन पर
खड़े पेड़
सौ फ़ुट तक छाया
हज़ार तक हरियाली
फेफड़ों तक हवा
और कोसों तक वसन्त देते हैं

अपने जन्मते ही
जो मोची और दर्ज़ी बन जाते हैं
और सिलना शुरू कर देते हैं
ज़मीन को
पर ख़ुद के बारे में
वे यह भी जानते हैं
कि हमें सींचनेवाले बहुत लोग नहीं हैं

इसलिए उन्हें एक पूरी ऋतु चाहिए
प्यास की नहीं
पानी की एक पूरी ऋतु।