भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रेह में कल्ले / अभिज्ञात" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिज्ञात }} <poem> देवगाँव से मेहनाजपुर लौटते वाली र...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=अभिज्ञात
 
|रचनाकार=अभिज्ञात
 
}}
 
}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
<poem>
 
<poem>
 
देवगाँव से मेहनाजपुर लौटते वाली
 
देवगाँव से मेहनाजपुर लौटते वाली

22:59, 4 नवम्बर 2009 के समय का अवतरण

देवगाँव से मेहनाजपुर लौटते वाली
रात की आख़िरी बस
तेज़ी से भागती है मगर
हर पड़ाव की सवारियों को उठाती है
और बिना पड़ाव के भी
लोगों के
उदास, बुझे और अकुताये हुए चेहरों की रौनक बस।
आंधी का सामना करती हुई लालटेन सी उनकी आशा
जो किसी भी क्षण भक से बुता सकती है
न लौटने की ख़बर पा
जो कभी-कभार होता है।

बस चलती है
कंडक्टर भाड़ा वसूल करता है
वह पैसे नहीं गिनता
गिनता है लोगों के माथे पर बल खाई रेखाएँ
और उनका अंकगणित।
रेखागणित कहाँ चलकर अंकगणित हो जाता है
वह जान गया है
कूबा की रेह और ऊसर ने
मौलवी साहब के सिखाए सवालों से हटकर
बहुत सारे सवाल सिखाए हैं।
बस की इस खड़खड़ाहट में भी
कहीं खैनी ठोंकने की थाप उसे साफ सुनाई पड़ जाती है
और उसके मांगने से पहले ही
उसकी ओर बढ़ा हुआ हाथ
उसमें एक आत्मीयता भर देता है
रेह में भी कल्ले फूटते हैं।