Changes

इस पे भूले हो कि हर दिल को कुचल डाला है
इस पे फूले हो कि हर गुल को मसल डाला है
और हर गोशःए-गुलज़ार१ गुलज़ार<ref>उपवन का कोना </ref> में सन्नाटा हैकिसी सीने में मगर एक फ़ुग़ाँ२ फ़ुग़ाँ<ref>आर्तनाद</ref> तो होगी
आज वह कुछ न सही कल को जवाँ तो होगी
वह जवाँ होके अगर शोलः-ए-जव्वाला बनी
वह जवाँ होके अगर आतिशे-सद-साला३ साला<ref>सौ वर्ष वाली अग्नि</ref> बनी
ख़ुद ही सोचो कि सितमगारों पे क्या गुज़रेगी
------------------------------------------------
१.उपवन का कोना २.आर्तनाद ३.सौ वर्ष वाली अग्नि।{{KKMeaning}}</poem>