भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गीतों के हार / निर्मला जोशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निर्मला जोशी }} <poet> गीतों के हार मैं तो रही भटकती ...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=निर्मला जोशी  
 
|रचनाकार=निर्मला जोशी  
 
}}
 
}}
<poet>
+
<poem>
 
गीतों के हार  
 
गीतों के हार  
 
मैं तो रही भटकती जग में
 
मैं तो रही भटकती जग में
पंक्ति 36: पंक्ति 36:
 
आहत पाटल को कब मिलता
 
आहत पाटल को कब मिलता
 
शूलों से बढ़कर उपहार।
 
शूलों से बढ़कर उपहार।
</poet>
+
</poem>

13:16, 13 सितम्बर 2009 के समय का अवतरण

गीतों के हार
मैं तो रही भटकती जग में
शब्दों के द्वारे हर बार।
कौन डालकर गया अचानक
रस भीने गीतों के हार।

कभी दर्द तक कहा नहीं था, कभी नहीं आंखें रोई
कभी नहीं वाचाल हुई थी, कभी नहीं जागी सोई।
फिर कैसे हमदर्द बन गए, पीर बांटने दौड़ पड़े
एकाकीपन में जीवन के, मीत बने यह दिखे खड़े।
जिसको छला समय ने हर क्षण
जो टूटी बनकर फिर दर्पण।
इन्हें देख मोहक हो जाता
क्यों प्राणों का यह संसार।

रोज़ सुबह डयोढ़ी पर चढ़कर कानों में कुछ कह जाते
और शाम ढलने से पहले, काजल आंज-आंज जाते।
तन-मन समय-समर्पित इनको, फिर भी हैं दिखते विपरीत
सबसे जीत गई हूँ लेकिन, इनको कभी न पाई जीत।
गली-गली उपहासित हूँ मैं
आंगन-आंगन बदनामी।
नाता गहन जताकर रूठे
कल तक जो झंकृत थे तार।

कैसा है इनसे यह नाता कैसे ये संबंध हुए
मैं हूँ कस्तूरी मृग मेरे ललित गीत नव-गंध हुए।
पांवों के छाले सब फूटे, लहू-लुहान हुई गति मंद
मेरी पीड़ा को हर लेंगे, पाहुन बनकर आए छंद।
मैं तो कस्र्ण कहानी कोमल
दुनिया से मेरा अनुबंध।
आहत पाटल को कब मिलता
शूलों से बढ़कर उपहार।