भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सूरीनाम नदी तट पर गंगा - १ / पुष्पिता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता }} <poem> एक नदी से मिलती है एक नदी आैर खामो...)
 
छो (सूरीनाम नदी तट पर गंगा(१) / पुष्पिता का नाम बदलकर सूरीनाम नदी तट पर गंगा - १ / पुष्पिता कर दिया गया है)
(कोई अंतर नहीं)

15:32, 2 जनवरी 2010 का अवतरण

एक नदी से
मिलती है एक नदी
आैर खामोश हो जाती है।

नदी की आंखों में
देखती है एक नदी
आैर रो पड़ती है।

नदी बहकर आती है
आैर बहाकर ले जाती है आंखों को
मन की नदी की आेर।

सूरीनामी नदी
आंखों में समा जाती है
मन के समुदर् में
गंगा की तलाश में।

सूरीनामी नदी
शब्द-नदी की तरह मिलती है
आैर अथर्-सरिता की तरह मिल जाती है
मन की गंगा में
गंगा होने के लिए।