भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मैं तुझे फिर मिलूँगी / अमृता प्रीतम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=
 
|संग्रह=
 
}}
 
}}
 +
[[Category:पंजाबी भाषा]]
 
{{KKCatKavita}}
 
{{KKCatKavita}}
<poem>  
+
<poem>
 
+
 
+
 
मैं तुझे फिर मिलूँगी
 
मैं तुझे फिर मिलूँगी
 
कहाँ किस तरह पता नहीं
 
कहाँ किस तरह पता नहीं
पंक्ति 42: पंक्ति 41:
 
कायनात के कण होते हैं
 
कायनात के कण होते हैं
  
मैं उन कणों को चुनुँगी
+
मैं उन कणों को चुनूँगी
मैं तुझे फिर मिलूंगी !!  
+
मैं तुझे फिर मिलूँगी !!  
 
<poem>
 
<poem>

03:07, 8 मार्च 2010 का अवतरण

मैं तुझे फिर मिलूँगी
कहाँ किस तरह पता नहीं
शायद तेरे तख़्य्युल
 की चिंगारी बन
तेरे केनवास पर उतरुँगी
या तेरे केनवास पर
एक रहस्यमयी लकीर बन
ख़ामोश तुझे देखती रहूँगी

या फिर सूरज कि लौ बन कर
तेरे रंगो में घुलती रहूँगी
या रंगो कि बाँहों में बैठ कर
तेरे केनवास से लिपट जाउँगी
पता नहीं कहाँ किस तरह
पर तुझे ज़रुर मिलूँगी

या फिर एक चश्मा बनी
जैसे झरने से पानी उड़ता है
मैं पानी की बूँदें
तेरे बदन पर मलूँगी
और एक ठंडक- सी बन कर
तेरे सीने से लगूँगी


मैं और कुछ नहीं जानती
पर इतना जानती हूँ
कि वक्त जो भी करेगा
यह जनम मेरे साथ चलेगा
यह जिस्म ख़त्म होता है
तो सब कुछ ख़त्म हो जाता है

पर चेतना के धागे
कायनात के कण होते हैं

मैं उन कणों को चुनूँगी
मैं तुझे फिर मिलूँगी !!