भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जानवर और कन्याएं / श्रीनिवास श्रीकांत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (जानवर और कन्याएं/ श्रीनिवास श्रीकांत का नाम बदलकर जानवर और कन्याएं / श्रीनिवास श्रीकांत कर दिया ग)
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=नियति,इतिहास और जरायु / श्रीनिवास श्रीकांत
 
|संग्रह=नियति,इतिहास और जरायु / श्रीनिवास श्रीकांत
 
}}
 
}}
<poem>मस्तक से गुज़रते हैं
+
{{KKCatKavita}}
 +
<poem>
 +
मस्तक से गुज़रते हैं
 
माँस के सैलाब
 
माँस के सैलाब
 
और अश्लील एकांत  
 
और अश्लील एकांत  

15:45, 27 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

मस्तक से गुज़रते हैं
माँस के सैलाब
और अश्लील एकांत
अपनी पीठ खुजलाते
देते हैं आसमान को गाली

शहर का ट्रैफिक रुक जाता है
क्योंकि भाग आता चिड़ियाघर से
पाँच मुखों वाला एक जानवर
शामिल हो जाता है
स्कूल जाती कन्याओं के समूह में
कन्याएं
जो यह नहीं जानतीं
कि उनका रास्ता
जो घर से स्कूल
तक जाता था
क्यों टूट गया है

रास्ते टूटते हैं
और कन्याएं उदास हैं

कन्याओं की उदासी तोड़ने के लिए
मेरे पास कुछ नहीं
न कमरसीढ़ियाँ उतरते उपन्यास
और न आकाश के नीलम दायरे
मेरे पास हैं कुछ दिशायें
जिन्हें मैंने
अनुभव-झोलों में बंद करके
एक ऐसी खूंटी से लटकाया है
जो कभी है
कभी नहीं है