भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फिर भी क्यों / शमशेर बहादुर सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{KKGlobal}}
 
{{KKGlobal}}
रचनाकार: [[शमशेर बहादुर सिंह]]
+
{{KKRachna
[[Category:कविताएँ]]
+
|रचनाकार = शमशेर बहादुर सिंह
[[Category:शमशेर बहादुर सिंह]]
+
}}
 
+
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~
+
 
+
  
 
फिर भी क्यों मुझको तुम अपने बादल में घेरे लेती हो ?
 
फिर भी क्यों मुझको तुम अपने बादल में घेरे लेती हो ?

18:09, 3 जुलाई 2008 का अवतरण

फिर भी क्यों मुझको तुम अपने बादल में घेरे लेती हो ?

मैं निगाह बन गया स्वयं

जिसमें तुम आंज गईं अपना सुर्मई सांवलापन हो ।


तुम छोटा-सा हो ताल, घिरा फैलाव, लहर हल्की-सी,

जिसके सीने पर ठहर शाम

कुछ अपना देख रही है उसके अंदर,

वह अंधियाला...


कुछ अपनी सांसों का कमरा,

पहचानी-सी धड़कन का सुख,

-कोई जीवन की आने वाली भूल!


यह कठिन शांति है...यह

गुमराहों का ख़ाब-कबीला ख़ेमा :


जो ग़लत चल रही हैं ऎसी चुपचाप

दो घड़ियों का मिलना है,

-तुम मिला नहीं सकते थे उनको पहले ।


यह पोखर की गहराई

छू आई है आकाश देश की शाम ।


उसके सूखे से घने बाल

है आज ढक रहे मेरा मन औ' पलकें,-

वह सुबह नहीं होने देगी जीवन में !

वह तारों की माया भी छुपा गई अपने अंचल में ।


वह क्षितिज बन गई मेरा स्वयं अजान ।


(रचनाकाल : 1938 )