भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
देव ! फूँक दो चिनगारी।
ऐसा दो वरदान, कला कोकुछ भी रहे अजेय नहीं,रजकण से ले पारिजात तककोई रूप अगेय नहीं।  प्रथम खिली जो मघुर ज्योतिकविता बन तमसा-कूलों में जो हँसती आ रही युगों सेनभ-दीपों, वनफूलों में; सूर-सूर तुलसी-शशि जिसकीविभा यहाँ फैलाते हैं,जिसके बुझे कणों को प कविअब ख्द्योत कहाते हैं;  उसकी विभा प्रीप्त करेमेरे उर का कोना-कोना छू दे यदि लेखनी, धूल भीचमक उठे बनकर सोना॥ २३ दिसम्बर १९३३ ई. -दिनकर