भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शिकवा / इक़बाल

3,638 bytes added, 16:25, 6 जून 2011
बाम-ए-अगियार है, रुसवाई है, नादारी है
क्या तेरे नाम पे मरने के एवज़ भारी है ?
 
रह गई अपने लिए एक खयाली दुनिया
हम तो रुक़सत हुए, औरों ने संभाली दुनिया
फ़िर न कहना कि दुनिया तोहीद से खाली हुई ।
 
हम तो जीते हैं कि दुनिया में तेरा नाम रहे
कहीं मुमकिन है कि साक़ी न रहे, जाम रहे ?
 
तेरी महफिल भी गई चाहनेवाले भी गए
शब की आहें भी गईं, जुगनूं के नाले भी गए
दिल तुझे दे भी गए अपना सिला ले भी गए
आके बैठे भी न थे और गिला ले भी गए
 
आए उश्शाक, गए वादा-ए-फरदा लेकर
अब उन्हें ढूँढ चराग-ए-रुख़-ज़ेबा लेकर
 
दर्द-ए-लैला भी वहीं, क़ैस का पहलू भी वही
नज्द के दश्त-ओ-जबल में रम-ए-आहू भी वही
इश्क़ का दिन भी वही, हुस्न का जादू भी वही
उम्मत-ए-अहद-मुरसल भी वही, तू भी वही
 
फ़िर ये आज गुस्तगी, ये ग़ैर-ए-सबब क्या
अपने शहदारो पर ये चश्म -ए-ग़ज़ब क्या
 
तुझकों छोड़ा कि रस्म-ए-अरबी को छोड़ा
बुतगरी पेशा किया, बुतशिकनी को छोड़ा
इश्क को, इश्क़ की आसुक्ताशरी को छोड़ा
रस्म-ए-सलमानो-कुवैश-ए-करनी को छोड़ा
 
आग तपती सी सीनों में दबी रखते हैं
ज़िंदगी मिस्ल-ए-बिलाल-ए-हवसी रखते हैं ।
 
इश्क़ की ख़ैर, वो पहली सी अदा भी न सही
ज्यादा पैमाई तस्लीम-ए-रिज़ा भी न सही ।
मुज़्तरिब दिल सिफ़त-ए-ख़िबलानुमा भी न सही
और पाबंदी ए आईना ए वफ़ा भी न सही ।
 
कभी हमसे कभी ग़ैरों से शनासाई है
बात कहने की नहीं, तू भी तो हरजाई है ।
 
सर-ए-फ़ाराँ से किया दीन को कामिल तूने
इक इशारे में हज़ारों के लिए दिल तूने ।
आतिश अंदोश किया इश्क़ का हासिल तूने
फ़ूँक दी गर्मी-ए-रुक्सार से महफिल तूने
 
आज क्यूँ सीने हमारे शराराबाज़ नहीं
हम वह शोख़ सा दामां, तुझे याद नहीं ?
 
</poem>
(कविता ख़त्म नहीं हुई और इसमें बहुत अशुद्धियाँ है । इन्हें शब्दार्थों के साथ शीघ्र ही सुधारा जाएगा । सहयोग का स्वागत है । )
160
edits