भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

परछाइयाँ / साहिर लुधियानवी

12 bytes added, 14:15, 17 नवम्बर 2007
दिलो-नज़र की दुआयें कबूल हो जायें
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
खुद अपने साये की जुंबिश से खौफ खाए हुए
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
रवाँ है छोटी-सी कश्ती हवाओं के रुख पर
मेरी खुली हुई बाहों में झूल जाता है
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
ज़बान खुश्क है आवाज़ रुकती जाती है
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
तुम्हें गुमान है कि हम मिलके भी पराये हैं।
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
दबे सुरों में वही गीत गा रही हो तुम
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
ख़लवत में भी जो ममनूअ थी वह जलवत में जसारत होने लगी
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
बदन की झेंपती उरियानियाँ छिपाए हुए
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
अलम-नसीब फ़िरासत का मोल मिल न सका
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
वह भाई 'नर्ग़ा-ए-दुश्मन' में काम आया है
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
किसी का कोई नहीं आज सब अकेले हैं
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
वह रहगुज़र जो मेरे दिल की तरह सूनी है
उफ़क पे खूने-तमन्नाए-दिल की लाली है
&nbsp ; तसव्वुरात की परछाइयाँ उभरती हैं
सूरज के लहू में लिथड़ी हुई वह शाम है अब तक याद मुझे
Anonymous user