भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सो न सका / रमानाथ अवस्थी

8 bytes added, 16:09, 21 नवम्बर 2010
|रचनाकार=रमानाथ अवस्थी
}}
{{KKCatGeet}}<poem>
सो न सका कल याद तुम्हारी आई सारी रात
 
और पास ही बजी कहीं शहनाई सारी रात
मेरे बहुत चाहने पर भी नींद न मुझ तक आई
 
ज़हर भरी जादूगरनी-सी मुझको लगी जुन्हाई
 
मेरा मस्तक सहला कर बोली मुझसे पुरवाई
 
दूर कहीं दो आँखें भर-भर आई सारी रात
 
और पास ही बजी कहीं शहनाई सारी रात
 
गगन बीच रुक तनिक चन्द्रमा लगा मुझे समझाने
 
मनचाहा मन पा लेना है खेल नहीं दीवाने
 
और उसी क्षण टूटा नभ से एक नखत अनजाने
 
देख जिसे तबियत मेरी घबराई सारी रात
 
और पास ही बजी कहीं शहनाई सारी रात
 
रात लगी कहने सो जाओ देखो कोई सपना
 
जग ने देखा है बहुतों का रोना और तड़पना
 
यहाँ तुम्हारा क्या, कोई भी नहीं किसी का अपना
 
समझ अकेला मौत मुझे ललचाई सारी रात
 
और पास ही बजी कहीं शहनाई सारी रात
 
मुझे सुलाने की कोशिश में जागे अनगिन तारे
 
लेकिन बाज़ी जीत गया मैं वे सबके सब हारे
 
जाते-जाते चाँद कह गया मुझसे बड़े सकारे
 
एक कली मुरझाने को मुसकाई सारी रात
 
और पास ही बजी कहीं शहनाई सारी रात
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,277
edits