भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पढ़ता हुआ बच्चा (एक) / अक्षय उपाध्याय" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अक्षय उपाध्याय |संग्रह =चाक पर रखी धरती / अक्षय उ…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
20:04, 25 दिसम्बर 2010 के समय का अवतरण
बच्चे के बस्ते पर किताबें हैं
और उसके खेल का तमंचा भी
बच्चा भीतर के क़िताबी भय को
तमंचे से उठाने के लिए
ऊपर देखाता है
पिता के सच को
माँ की आँखों में झूठ बना देखता है बच्चा
और क़िताबों में लौटने की कोशिश करता है
बच्चे का बच्चा मन
सोचता है
क़िताब और तमंचे के बीच का सच
यानी सच बोलना कितना ज़रूरी नहीं--
किस वक़्त ज़रूरी है
और किस वक़्त
पिता और माँ का सच एक होगा
सपने में क़िताबों से पहले
खेल का तमंचा होगा और
अनुभव का गीत