"एक थी चिड़िया / विमलेश त्रिपाठी" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश त्रिपाठी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> एक चिड़िया …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
04:02, 6 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
एक चिड़िया थी
अकेली और उदास
दिन बदले रातें बदलीं
एक और चिड़िया आई
दोनों ने मिलकर
एक घोंसला बनाया
चिड़िया ने दो अंडे दिए
दो चूजे आए
और घोसले में चीं-चीं चाँय
और मीठी किलकारी
फिर एक दिन चिड़िया रूठ गई
दूसरी मे मनाया
फिर एक दिन चिड़िया ने झगड़ा किया
दूसरी चुप रही
बात फिर आई-गई हो गई
अब अक्सर रूठना होता
मनाना होता
झगड़े होते
ऐसी बातों पर कि कोई सुने तो हँसी आ जाय
बेतुकी बातें
झमेले बेकार के
चूजे डरे-सहमे
घोंसले में चीख़ता सन्नाटा
शोर के बीच
यूँ तिनके बिखरते गए
एक-एक जोड़े गए
बातें थीं कि बढ़ती गईं
एक दिन दूसरी चिड़िया उदास
घोसले से उड़ गई
उड़ी कि फिर कभी नहीं लौटी
फिर पहला चूजा उड़ा
दूसरा इसके बाद
चिड़िया फिर अकेली थी
अकेली स्मृतियों के बीच
निरी अकेली
पेड़ की जगह
अब ठूँठ था
रात के सहमे सन्नाटे में
पेड़ के रोने की आवाज़ आती
घोसले में एक तिनका भर बचा था
एक तिनका
और एक अकेली
चिड़िया..