भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"करमदंड / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …) |
छो ("करमदंड / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite))) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:48, 9 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
मुझको ही मार गया
मेरा करमदंड
और मैं
कराहता हूँ
अतीत से जुड़े वर्तमान में
भविष्य का कंधा
पकड़कर
जीने के लिए
भविष्य नहीं दिखता मुझे
कि छुऊँ
और जिंदगी में जिऊँ
जैसी नहीं जी मैंने
अब तक
एक भी क्षण
रचनाकाल: १०-११-१९७०, रात