भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चाकर कवि / केदारनाथ अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केदारनाथ अग्रवाल |संग्रह=कुहकी कोयल खड़े पेड़ …)
 
छो ("चाकर कवि / केदारनाथ अग्रवाल" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

12:53, 11 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

कवि पैसों का
चाकर होकर
पैसों पर दम तोड़ेगा
पैसों के
दाँतों के नीचे
अपनी हड्डी फोड़ेगा

आग
न उगलेगा
कविता से
वह मरघट में रोएगा
जिंदा
जीवन के खेतों में
मुरदा आँसू बोएगा
मुरदा फूलों की पंखुड़ियाँ
बासी खुशबू
बेचेगा
रात
अँधेरी ओढ़े-ओढ़े झूठे सपने देखेगा
नंगे
भूखे प्यासे जग में
ऊबे
मन में
डूबेगा
मुरदाघर की
किन्नरियों के ओठों से रस चूसेगा
बंद पिटारे के अंदर ही
सारी दुनिया
घूमेगा
बंधन
बेड़ी
हथकड़ियों को
बेतड़काए चूमेगा
कायर
कोढ़ी
और निकम्मा
शब्दों को शरमाएगा
पतझर के
आँगन में बैठा
भिक्षुक बनकर गाएगा

आज नहीं तो
कल निश्चय ही
चाकर कवि
मर जाएगा
मुक्त मही का
मुक्त महाकवि
सूरज को शरमाएगा

रचनाकाल: संभावित १९५१