भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रसायन / नीलेश रघुवंशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलेश रघुवंशी |संग्रह=अंतिम पंक्ति में / नीलेश र…)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:41, 16 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

मैं डाकिया बन जाना चाहती हूँ
सुख और दुख को अपने झोले में भरकर
हर घर की चौखट पर सुख को धर देना चाहती हूँ
फिर क्या
दुख को अपने थैले में रखे रहना चाहती हूँ ?
नहीं, ऐसा नहीं करना चाहिए मुझे
दुख से ही निकलेगा सुख उस चौखट का
जो सुख की अँगड़ाई में अकड़ रही है
दुख उसके पाँव फैला देंगे और
सुख लपककर बैठ जाएगा दुख की गोद में
तब दुख और सुख मिलकर पैदा करेंगे एक रसायन
ऐसा रसायन जो
बनाएगा जीवन को धारदार और पैना

बुधवार, 29 दिसंबर 2004