भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"फ़र्क़ / नीलेश रघुवंशी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलेश रघुवंशी |संग्रह=अंतिम पंक्ति में / नीलेश र…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:14, 16 जनवरी 2011 के समय का अवतरण
मुझे जब-जब भूख लगी तब-तब चिल्लाई माँ पर
रोटी दो दूध दो यह नहीं मीठा वाला दो
ऐसा नहीं वैसा दो कैसा भी मत दो
माँ ने हँसते-दुलारते वही दिया जो चाहिए था मुझे
अब जब माँ को ठीक से दिखता भी नहीं
तब भूखी होते हुए भी भूख न होने का उपक्रम करती
बार-बार पेट को पल्लू से ढकती
कभी भी चिल्लाकर चाय रोटी नहीं माँगती माँ
कितना फ़र्क़ है माँ खाना दो और बेटा खाना दो में
सोमवार, 11 जुलाई 2005, भोपाल