भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"छोटी-सी बात / नीलेश रघुवंशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलेश रघुवंशी |संग्रह=अंतिम पंक्ति में / नीलेश र…)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:25, 16 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

तुम्हें देखते ही गिरती हूँ घुटनों के बल
चूमती हूँ इतना ज़्यादा
मारे शर्म के लाल हो जाता है सूरज
मेरे प्यासे कंठ में पानी की एक बूँद भी नहीं
सूखते हैं मेरे ओंठ
और बूँद नहीं हो तुम ठंडे जल की
क्या सिर्फ़ इतनी-सी बात पर
मैं तुम्हें प्यार करती हूँ और तुम मुझे प्यार नहीं करते
मुझे एक उदास गीत लिखना चाहिए
बैसे यह बात इतनी-सी है नहीं
इसी छोटी-सी बात से फूटते हैं झरने उदासी के

मंघलवारवार, 14 मार्च 2006, भोपाल