भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रेम-1 / अरुण देव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण देव |संग्रह=क्या तो समय / अरुण देव }} {{KKCatKavita}} <poem>…)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:56, 26 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

एक काँपती हुई आवाज़
जलने से पहले जैसे दीये की लौ थरथराती है
रौशनी का एक वृक्ष छिपाए हुए

धीरे से कह गई अपने प्रेम को

पीड़ा से पीड़ा के बीच की इस यात्रा में
न जाने कहाँ थी सुख की वह सराय
अन्तहीन रेगिस्तान में
न जाने कहाँ थी वह छाँव
जिसके लिए निकल ही पड़ी थी वह एकदम

यह सबसे सुन्दर शब्द था
सबसे कठिन अभिव्यक्ति

और यह आवाज़ काँप रही थी
इन दिनों भी ।