भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कोई भाषा नहीं / अनुराग वत्स" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुराग वत्स |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> तुम्हारे होठों …)
 
(कोई अंतर नहीं)

04:10, 29 जनवरी 2011 के समय का अवतरण

तुम्हारे होठों पर सर्जरी के बाद छूट गई खरोंच का तर्ज़ुमा मैं 'दाग़ अच्छे हैं'
करता था जैसे बहुत ख़ुश को तुम 'कुछ मीठा हो जाए' कहा करती थी ।
विज्ञापनी भाषा की सारी चातुरी की ऐसी-तैसी कर हम वस्तुओं की जगह
ख़ुद को कितनी आसानी से नत्थी कर लेते थे और हमारी ख़ुशी ने उस बेहोश वक़्त में
'प्रेम न हाट बिकाय' कभी हम पर ज़ाहिर नहीं होने दिया ।
जबकि तुम जिन वज़हों से सुन्दर और क़रीबतर थीं उन वजहों की कोई भाषा नहीं ।