"भागमती / मख़दूम मोहिउद्दीन" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मख़दूम मोहिउद्दीन |संग्रह=बिसात-ए-रक़्स / मख़दू…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:09, 30 जनवरी 2011 का अवतरण
भागमती<ref>गोलकुण्डा के बादशाह अबुल हसन की एक आदिवासी प्रेमिका,</ref>
प्यार से आँख भर आती है कँवल खिलते हैं
जब कभी लब पे तेरा नामे-वफ़ा आता है ।
दश्त<ref>जंगल</ref> की रात में बारात यहीं से निकली
राग की रंग की बरसात यहीं से निकली ।
इंक़लाबात की हर बात यहीं से निकली
गुनगुनाती हुई हर रात यहीं से निकली ।
घन की घनघोर घटाएँ हैं न हुन<ref>सोना</ref> के बादल
सोने-चाँदी के गली-कूचे न हीरों के महल ।
आज भी ज़िस्म के अम्बार है बाज़ारों में
ख़्वाज-ए-शहर<ref>शहर के अमीर लोग</ref> है यूसुफ़<ref>युसूफ़ पैग़म्बर थे, जिन्हें मिस्र के बाज़ार में बेचने के लिए लाया गया था और जुलेखा उनके सौन्दर्य पर मोहित हो गई थी</ref> के ख़रीदारों में ।
शहर बाक़ी है मुहब्बत का निशाँ बाक़ी है
दिलबरी<ref>प्रेम</ref> बाक़ी है दिलदारि-ए-जाँ<ref>प्रेम करने वाली आत्माएँ</ref> बाक़ी है ।
सरे फ़ेहरिस्त्ते<ref>सूची में सबसे ऊपर</ref> निगाराने जहाँ<ref>प्रेमिकाओं की दुनिया</ref> बाक़ी है
तू नहीं है तेरी चश्मे निगरा<ref>देखभाल करने वाली</ref> बाक़ी है ।