भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"हम ठहरे गाँव के / देवेन्द्र कुमार" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र कुमार |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} <Poem> हम ठहरे गाँव …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:02, 1 फ़रवरी 2011 का अवतरण
हम ठहरे गाँव के
बोझ हुए रिश्ते सब
कन्धों के, पाँव के
भेद-भाव सन्नाटा
ये साही का काँटा
सीने के घाव हुए
सिलसिले अभाव के
सुनती हो तुम रूबी
एक नाव फिर डूबी
ढूँढ लिए नदियों ने
रास्ते बचाव के
सीना, गोड़ी, टाँगे
माँगे तो क्या माँगे
बकरी के मोल बिके
बच्चे उमराव के