भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अपनी तस्वीर / मंगलेश डबराल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} रचनाकार: मंगलेश डबराल Category:कविताएँ Category:मंगलेश डबराल ~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~...)
 
पंक्ति 11: पंक्ति 11:
 
जिसमें थोड़ा-सा साहस झलकता है
 
जिसमें थोड़ा-सा साहस झलकता है
  
और ग़्रीबी ढँकी हुई दिखाई देती है
+
और ग़रीबी ढँकी हुई दिखाई देती है
  
 
उजाले में खिंची इस तस्वीर के पीछे
 
उजाले में खिंची इस तस्वीर के पीछे
पंक्ति 43: पंक्ति 43:
 
जिसे मैं बार-बार खिंचवाता हूँ
 
जिसे मैं बार-बार खिंचवाता हूँ
  
एअक बेहतर तस्वीर खिंचने की
+
एक बेहतर तस्वीर खिंचने की
  
 
निरर्थक-सी उम्मीद में
 
निरर्थक-सी उम्मीद में
  
  
(१९
+
(1990-1993)

17:32, 11 जून 2007 का अवतरण

रचनाकार: मंगलेश डबराल

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~


यह एक तस्वीर है

जिसमें थोड़ा-सा साहस झलकता है

और ग़रीबी ढँकी हुई दिखाई देती है

उजाले में खिंची इस तस्वीर के पीछे

इसका अँधेरा छिपा हुआ है


इस चेहरे की शांति

बेचैनी का एक मुखौटा है

करुणा और क्रूरता परस्पर घुलेमिले हैं

थोड़ा-सा गर्व गहरी शर्म में डूबा है

लड़ने की उम्र जबकि बिना लड़े बीत रही है

इसमें किसी युद्ध से लौटने की यातना है

और ये वे आँखें हैं

जो बताती हैं कि प्रेम जिस पर सारी चीज़ें टिकी हैं

कितना कम होता जा रहा है


आत्ममुग्धता और मसखरी के बीच

कई तस्वीरों कि एक तस्वीर

जिसे मैं बार-बार खिंचवाता हूँ

एक बेहतर तस्वीर खिंचने की

निरर्थक-सी उम्मीद में


(1990-1993)