"मुस्तक़बिल / मख़दूम मोहिउद्दीन" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मख़दूम मोहिउद्दीन |संग्रह=बिसात-ए-रक़्स / मख़दू…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:36, 4 फ़रवरी 2011 के समय का अवतरण
मुस्तक़बिल<ref>भविष्य</ref>
चला आ रहा है चला आ रहा है
चला आ रहा है चला आ रहा है ।
धड़कते दिलों की सदा आ रही है
अँधेरे में आवाज़े पा<ref>पैर की आवाज़</ref> आ रही है
बुलाता है कोई निदा<ref>आह्वान</ref> आ रही है ।
चला आ रहा है चला आ रहा है
चला आ रहा है चला आ रहा है ।
न सुलतानी-ए-तीरगी है न जारी
न तख़्ते सुलेमाँ न सरमायादारी
ग़रीबों की चीख़ें न शाही सवारी ।
चला आ रहा है चला आ रहा है
चला आ रहा है चला आ रहा है ।
उड़ाता हुआ परचमे ज़िंदगानी
सुनाता हुआ एहदे नौ<ref>नवयुग</ref> की कहानी
जिलू<ref>सामने</ref> में ज़फ़रमन्दियाँ<ref>सफ़लताएँ</ref> शादमानी<ref>ख़ुशी से भरी हुई</ref>
चला आ रहा है चला आ रहा है
चला आ रहा है चला आ रहा है ।
सफीना<ref>नाव</ref> मसावात<ref>समानता</ref> का खे रहा है
जवानों से कुर्बानियाँ ले रहा है
ग़ुलामों को आज़ादियाँ दे रहा है ।
चला आ रहा है चला आ रहा है
चला आ रहा है चला आ रहा है ।