भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ध्वन्यालोकी प्रियंवदाएँ / धनंजय सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धनंजय सिंह |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> आकुलता को नए-नए आ…)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:53, 8 मार्च 2011 के समय का अवतरण

आकुलता को
नए-नए आयाम दे दिए
मन के
आसपास महकाकर मधु-गंधाएँ

एक शब्द के लिए
गीत का
ताना-बाना कौन बुनेगा
बुन भी लें तो
मनोयोग से
रुदन हमारा कौन सुनेगा

यों तो
छंदों में रोने की
रीत पुरानी
पर अपनी भी
नई कहाँ है
राम कहानी

दुर्बलताएँ
मन को पहले ही घेरे थीं
इस पर भी
जादू रच बैठीं मधु-छंदाएँ

पीड़ा के
छांदोग्य भाष्य का
अनुभव पर्व लिखा जब मैंने
क्रोंच-मिथुन
या हंस सभी के
गए रुलाकर घायल डैने
दुख-दर्दों से
रहे हमारे
जनम-जनम के रिश्ते-नाते
फिर भी गीत
व्रती होकर हम
गाते तो पंचम में गाते

फिर स्वर को
यों कील न पातीं
ध्वन्यालोकी प्रियम्वदाएँ