भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"एक दिन / नीलोत्पल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |संग्रह=अनाज पकने का समय / नीलोत्पल }} {{KKCa…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
02:07, 14 मार्च 2011 के समय का अवतरण
एक दिन मिटा दिया जाएगा
इतिहास के पन्नों से हमारा नाम
एक दिन ढहा दिए जाएँगे
हमारे ईमानों के घर
एक दिन सच रह जाएगा
विस्मृत पुण्यतिथि की तरह
एक दिन काटा जाएगा
बकरे की तरह हमारा प्यार
एक दिन खूँद दी जाएँगी
घोड़ों की टापों से उठने वाली आवाज़ें
एक दिन लौटाया नहीं जाएगा
हमारे हिस्से का आकाश
एक दिन धर्मांध लोग होंगे
फ़साद की सबसे बड़ी जड़
एक दिन याद नहीं रह जाएगा
फूहड़ गानों के बीच राष्ट्रगान ।