भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उस लड़की की हँसी / विमलेश त्रिपाठी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमलेश त्रिपाठी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> घर से दूर इस …)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:53, 18 मार्च 2011 के समय का अवतरण

घर से दूर
इस यात्रा की थकान में
मेरे दुखों को सहलाती हुई तेरी हँसी

इस हँसी का
कर्ज़दार हुआ मैं

ले जाऊँगा इसे कोलकाता
और रख दूँगा
सहेजकर अपने बिस्तर के सिरहाने
कि रख दूँगा इसे
माँ की आरती के थाल में
तुलसी के गमले के पास कहीं
और खड़ा हो जाऊँगा प्रार्थना की मुद्रा में

छूऊँगा इसे
अपने हारे हुए
और व्यथित क्षणों में

फिर कहता हूँ
कर्ज़दार हुआ मैं तुम्हारा
कि कैसे चुकाऊँगा यह कर्ज़
नहीं जानता

हाँ, फिलहाल यही करूँगा
कि कल तड़के घर से निकलूँगा
जाऊँगा उस औरत के घर
जो मेरे दो बच्चे की माँ है
और पहली बार
निरखूँगा उसे एक बच्चे की नज़र से

कहूँगा कि हे तुम औरत
तुम मेरी माँ हो

और अपने छूटे हुए घर को
ले आऊँगा साथ अपने घऱ....।