भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जुड़वाँ बच्चे बारिश के / चंद्रभूषण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्रभूषण }} टिप-टिप टिप-टिप नन्हीं झींसियों से नम पहल...)
 
 
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
|रचनाकार=चंद्रभूषण
 
|रचनाकार=चंद्रभूषण
 
}}
 
}}
 
+
{{KKAnthologyVarsha}}
 +
{{KKCatKavita}}
 
टिप-टिप टिप-टिप
 
टिप-टिप टिप-टिप
  

18:52, 31 मार्च 2011 के समय का अवतरण

टिप-टिप टिप-टिप

नन्हीं झींसियों से नम

पहली बारिश की सुबह

नर्म-नर्म-नर्म


किन-किन कोनों से

उचक-उचक झांकता

बिछल-बिछल नजरों से

भाग-भाग जाता

रंग एक अजनबी


गूंजता कहां-कहां

उलांचता-कुलांचता

सरगम के तारों पर

एक सुर अनोखा


एक रंग बेनाम

एक सुर बेनाम

जुड़वां बच्चे बारिश के

सभी को छकाते हुए

खेल रहे-खेल रहे


खेल रहे-खेल रहे

घुले-घुले धुले-धुले

भीगी हुई माटी की

गंध से मतवाले हम


बादलों को छूती

मीनारों से बेखौफ

बेपरवा सबके सब

दिव्य-भव्य ढांचों से

सभी को छकाते हुए

खेल रहे-खेल रहे


खेल रहे जाते हुए

याद की हदों के पार

उस आदिम बारिश की

आदिम संतानें हम


उड़ रहे फुहारों में

लाखों साल आर-पार

बरस रहे झींसियों में

टिप-टिप टिप-टिप