भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ज़िंदगी / शैलप्रिया" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलप्रिया |संग्रह=चाँदनी आग है / शैलप्रिया }} {{KKCatKav…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:33, 6 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण
अख़बारों की दुनिया में
महंगी साड़ियों के सस्ते इश्तहार हैं ।
शो-केसों में मिठाइयों और चूड़ियों की भरमार है ।
प्रभु, तुम्हारी महिमा अपरम्पार है
कि घरेलू बजट को बुखार है ।
तीज और करमा
अग्रिम और कर्ज़
एक फ़र्ज़ ।
इनका समीकरण
ख़ुशियों का बंध्याकरण ।
त्योहारों के मेले में
उत्साह अकेला है,
ज़िंदगी एक ठेला है ।