भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पहाड़ियाँ-5 / प्रयाग शुक्ल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रयाग शुक्ल |संग्रह=अधूरी चीज़ें तमाम / प्रयाग …)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:51, 11 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

न आसमान उतना नीला है अब
न उतनी नीली है
परत पहाड़ियों को ।

एक हल्ला बोलते शहर
की चिड़ियाँ,
कभी बैठती हैं किसी तार पर,
कभी उड़ने लगती
हैं झाड़ती हुई
धूल की परत-सी
घबराहट,
पंखों से !