"प्रमोद कुमार / परिचय" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: <poem> '''प्रमोद कुमार''' जन्म: सनद में 3 जनवरी ’1957 माँ के अनुसार उक्त वर्ष …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:40, 12 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण
प्रमोद कुमार
जन्म: सनद में 3 जनवरी ’1957
माँ के अनुसार उक्त वर्ष के आगे-पीछे के किसी वर्ष में माह सावन कृष्ण पक्ष तिथि नवमी, तद्नुसार
पिता के अनुसार 15 जुलाई । सीवान जिले, बिहार के बिलासपुर नामक एक अचर्चित गाँव में ।
लालन-पालन: पिता के मामा क्रान्तिकारी स्वतंत्रता सेनानी बाबा रामबहादुर लाल के वैचारिक परिवेश में।
शिक्षा : प्रगतिशील छात्र संगठनों में सक्रियता के साथ, उस उत्साही माहौल में जहाँ वियतनाम की जनता की क्रांतिकारी यात्रा सफलता के सोपान पर थी ।
नौकरी : भारतीय उर्वरक निगम लिमिटेड, गोरखपुर इकाई खाद कारखाने में तकनिशियन के रूप में 1979 से
2002 तक । मज़दूर आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी । केंद्र सरकार द्वारा निगम बंद किए जाने की
घोषणा के साथ मध्य उम्र में जबरन सेवा समाप्ति ।
साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ:
स्कूली जीवन में प्रसिद्ध साप्ताहिकों में पत्र छपने लगे । पहला लेख 1972 में । अब तक तीन दर्जन लेख । पहली कविता 1977 में छपी । अब तक लगभग सात दर्जन कविताएँ पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित । दो नाटक मंचित । एक संकलन लायक कहानियाँ पत्रिकाओं में प्रकाशित। दो संकलनों लायक कविताएँ । ’इस ढलान पर’ काव्य संकलन शीघ्र प्रकाश्य।
प्रेमचंद की दस कहानियों पर एक समीक्षा-पुस्तक प्रकाश्य।
सम्प्रति: संस्कृतिकर्म, स्वतंत्र लेखन ।
सम्पर्कः क्वार्टर न0 ई 120,फर्टिलाइज़र कालोनी, गोरखपुर-273007
फोन न0 09415313535
ई मेल- pramodkumarpkpk@gmail.com