भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरा दुख / प्रमोद कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कुमार |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मेरे अपने दुख ने…)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:43, 12 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

मेरे अपने दुख ने
मुझे संसार भर का दुख दिया
इसके लिए
उसने मुझे दिया भरा-पूरा
मेरा संसार भी,

मेरा दुख कभी बौना न था
बचपन में ही उसने मुझे चंदा-मामा दिया
कभी टूटने वाला खिलौना नहीं दिया,

माँ के दुख ने मुझे इंसान बनाया
पिता के दुख ने
शैतान होने से रोका
पत्नी के दुख ने पैदा की
मेरे भीतर एक बड़ी स्त्री
बदल दिया सुख का मापदण्ड,

दुख ने मुझे कुछ भी कम नहीं दिया
बाज़ार जा रही एक लड़की की ऑंखों की चमक ने
उड़ेल दिया मुझ पर पूरे बाज़ार का दुःख,
एक हिन्दू के दुख ने
खड़ा कर दिया मुझे
मंदिर के मेले में अकेला,

मेरे खेतो में कभी पानी नहीं रुका
चारों ओर उपजे दुख ने
नहीं उठाने दी मुझे अपनी मेड़,

मेरे घर में एक ही सुख है
कि यहाँ सबका दुख एक है
दुख ने घर में एक ही थाली दी
और उस थाली पर
            एक साथ बैठा कर
            मुझे दिये अनेक भाई ।