भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रिश्ते का रास्ता / प्रमोद कुमार" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कुमार |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मैं समझता था रिश…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:55, 12 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण
मैं समझता था रिश्ते का महत्त्व
फूँक-फूँक कर क़दम रख रहा था
सम्भल-सम्भल कर उनसे बोलता
कि किसी बात पर दरक न जाए रिश्ता
वह बेफ़िक्र चल रहे थे
प्रिय और कटु का फ़र्क किए बिना बोलते,
रिश्ते की गहराई पर भरोसा था उन्हें
उनके निडर देशज भदेस के सामने
मेरे हर शब्द में
अविश्वास का सम्भ्राँत काँप रहा था,
मैं रिश्ते को बचा रहा था
वह उसे आगे बढ़ा रहे थे ।