भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बहने दो एक नदी / प्रमोद कुमार" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रमोद कुमार |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> पहले उतरने तो दो…)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:18, 13 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

पहले उतरने तो दो पानी को
पूरी तरह
फिर भर लेना
तुम भी,

      अभी भर जाने दो ताल-तलैये
बहने दो एक नदी
बगल से,

पानी जहाँ-जहाँ जाएगा
लेता जाएगा तुम्हें भी आकंठ डूबाकर
जड़ों से शुरु कर
शिखर फुनगी तक
तुम्हें माटी से मिला
सुनहली बालियों तक
बालियों से भूख के पहले कौर तक
तुम यह कसा हुआ स्वाद कहीं और नहीं पाओगे,

तुम भर लेना अपना भी
पहले अपनी आँखों के सामने डूब लेने दो तितलियों को
पानी के सारे रंगों में
कि वह दिखे बच्चों में
उन दिनों की तरह
जो केवल बूढ़ों को याद हैं,

तुम किसी छोटी यात्रा पर नहीं निकले हो
उसे आने दो पूरी रौ में
कुछ उसे भी करने दो अपने मन की
तुम हुए उसके उद्गम पर
तो वह प्रपात बन झरेगा तुम पर
और अन्त पर
भर देगा सारे समुद्र तुम्हारे भीतर,
बस अपना भर लेने की
होड़ में न पड़ो
    बाहर छूट जाएँगे सारे विशाल ।