"गुड़िया नहीं बोलती / अशोक तिवारी" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक तिवारी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> बच्ची खेल रही है …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:46, 19 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण
बच्ची खेल रही है गुड़िया से
और परेशान है कि
गुड़िया कुछ बोल क्यों नहीं रही
सोई पड़ी है जस की तस
वो अपनी गुड़िया को रोटी खिला रही है
उसे दुलार रही है
पुचकार रही है
मनुहार रही है
रोटी को उसके मुँह में ठूँसे दे रही है
मगर गुड़िया है कि
न खिलखिला रही है
न ही झपटकर रोटी के टुकड़े को
अपने मुँह में रखने को ज़िद कर रही है
न उसकी तरह
मम्मी से रूठते हुए
अपनी बात को मनवाने की ज़िद कर रही है
पाँच साल की बच्ची समझ नहीं पा रही है
कि सुबह से भूखी गुड़िया
खा क्यों नहीं रही है
क्यों है नाराज़
कि कुछ बोल ही नहीं रही
ग़ुस्सा है तो चीख़ क्यों नहीं रही
दर्द है अगर तो रो क्यों नहीं रही
वो कभी थपकियों से उसे सहलाती है
तो कभी उसे उठाकर कंधे से लगाती है
मगर गुड़िया है कि
बगैर किसी हलचल
निस्तेज पड़ी है बच्ची कि बाँहों में
और बच्ची है
परेशान कि
गुड़िया क्यों नाराज़ है.
रचनाकाल : 17 अप्रैल 2011