भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आज भी / ओएनवी कुरुप" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओएनवी कुरुप |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <Poem> आज भी आकाश घना ह…)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:34, 22 अप्रैल 2011 के समय का अवतरण

आज भी आकाश घना है
कहीं सलीब पर
आज भी हमें प्यार करनेवाला
छटपटा रहा होगा

आज भी किसी रईस के भोज में
ग़रीब के मेमने को छीनकर
कोई वध कर रहा होगा उसका

आज भी कहीं
अपनों के ख़ून से कोई
आँगन की लीपा-पोती कर रहा होगा

आज भी आकाश घना है
कहीं एक बेचारी बहन पर
कोई अत्याचार कर रहा होगा

आज भी पड़ोसी के
अंगूर के बाग को
कोई तबाह कर रहा होगा

आज भी हज़ारों गालों पर
खिलनेवाले केसर के फूलों को कोई
हड़प रहा होगा

आज भी थोड़ी-से मृत सपनों के लिए
किसी के सीने में
जल रही होगी चिता

आज भी ख़ुशी से
उड रहे नन्हे कपोत को
कोई बाण से गिरा रहा होगा

आज भी एक अधनंगे
बूढ़े को नमस्कार कर
कोई गोली चला रहा होगा

आज भी
आकाश घना होने पर
मेरा मन अँधकार से भर जाता है
क्या आज सूर्यास्त के बाद
सूरज फिर नहीं उगेगा ।

मूल मलयालम से अनुवाद : संतोष अलेक्स