भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वे कहते हैं... / रॉक डाल्टन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रॉक डाल्टन |संग्रह= }} Category:स्पानी भाषा {{KKCatKavita‎}} <poem>…)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:17, 3 मई 2011 के समय का अवतरण

"एक पत्थर है मार्क्सवाद और लेनिनवाद
बुर्जुआजी और साम्राज्यवाद का सर फोड़ने के लिए "

"नहीं
यह एक गुलेल है
जिस से यह पत्थर फेंका जाता है"

"नहीं, नहीं
यह एक विचार है
जो चलाता है उस हाथ को
जिस से तानी जाती है पत्थर फेंकने वाली गुलेल की कमानी"

"मार्क्सवाद लेनिनवाद एक तलवार है
साम्राज्यवाद के हाथों को काटने वाली"

"क्या ?
यह एक सिद्धांत है
जो साम्राज्यवाद के हाथों को नरमी से सहलाता है
उन्हें हथकड़ी लगाने के मौके की तलाश में"

क्या कर पाऊँगा मैं
अगर सारी ज़िंदगी मैं गुज़ार दूँ मार्क्सवाद-लेनिनवाद को पढ़ते हुए

और जब बड़ा होऊँ
तो यह भूल चुका होऊँ
कि मेरी जेबों में भरे हैं पत्थर
और मेरी पिछली जेब में है एक गुलेल

और ऐन मुमकिन है
कि वो तलवार मेरी अंतड़ियों में धँसी हो
और यह कि अब ये पाँच मिनट
ब्यूटी-पार्लर में भी सहारा नहीं दे पाएगा
किसी को !!

अँग्रेज़ी से अनुवाद : संध्या नवोदिता