भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"फ़ोन / उषा उपाध्याय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उषा उपाध्याय |संग्रह= }} Category: गुजराती भाषा {{KKCatKavita}}…)
 
 
पंक्ति 24: पंक्ति 24:
 
सबसे पहली आरती उतारी थी,
 
सबसे पहली आरती उतारी थी,
  
और मैं_?
+
और मैं ?
 
ऑह ! मैं कैसा हूँ यह पूछ रहे हो ?
 
ऑह ! मैं कैसा हूँ यह पूछ रहे हो ?
 
फाईन ! वेरीफाईन !!
 
फाईन ! वेरीफाईन !!

14:33, 7 मई 2011 के समय का अवतरण

कल फ़ोन आया था
लंदन से
मेरे चचेरे भाई का-
घर के सभी लोगों की ख़बर
वहृ ब़डे चाव से दे रहा था –

"अपनी मॉटल तो चकाचक चल रही है, जी !
इस छुट्टियों में
मॉन्टू जानेवाला है
अमरीका
और पिंकी भी अपनी सहेलियों के साथ
जाएगी स्विटज़रलैंड,
तेरी भाभी भी बड़ी चंगी है जी !
लेस्टर के मूर्तिमहोत्सव में
सब से ज्यादा डोनेशन देकर उसने
सबसे पहली आरती उतारी थी,

और मैं ?
ऑह ! मैं कैसा हूँ यह पूछ रहे हो ?
फाईन ! वेरीफाईन !!
लेकिन, तुम सब कैसे हो ?..."

और फिर लं...बी बात चली
घर की, गली की, गाँव की
और खेत की,
अंत में मैं कहने जा रहा था "आवजो"

तभी अचानक उसने पूछा
"अपने खेत में अब भी कोस चलते हैं ?
और...रामजी मंदिर की आरती में
नक्क़ारा कौन बजाता है ?"

ऐसा क्यों लगा कि
जैसे उसकी उत्कंठा-भरी वह आर्द्र आवाज़
खारे पानी में भीग कर आ रही हो
उस के आगे के शब्द हवा में उड़ते रहे
मुझे लगा, जैसे उस के हाथ में
फ़ोन का रिसीवर नहीं
नक्क़ारा बजानेवाली दांडी
अटक गई है...

मूल गुजराती से अनुवाद : स्वयं कवयित्री द्वारा