भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"काँपती लौ का सुर / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |संग्रह=लौटा दो पगडंडियाँ / कुमार …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:50, 20 मई 2011 का अवतरण
मैं एक टूटे क्षण की दहलीज पर खड़ा
उस मकान को देख रहा हूँ
जो मेरा घर था ।
समय ने कितना बदल दिया है इसे ।
पीछे मुड़ने की गुंजाइश नहीं है
वरना मैं इस मकान के बचपन में
रहना चाहता हूँ ।
इसके बचपन और यौवन को बीतते मैंने देखा है -
क्षण-क्षण एक-दूसरे के बगलगीर होते गए
और मैं पहचान भी नहीं पाया
ये मुझे बिता चले हैं ।
तूने कभी वह रोशनी देखी है
जो अँधेरे के लिहाफ़ ओढ़ काँपती है -
वही रोशनी इस मकान में है;
काँपती लौ का आख़िरी सुर
इसके गलियारों में गूँजता है
जो रोशनी को
मौत का पैगाम देता है ।
मैं दहलीज़ पर खड़ा हूँ
इसलिए देख पा रहा हूँ
मेरा मकान ढह रहा है -
इसी नींव पर नई रोशनी का घर बनेगा ।