भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आए फिर दिन / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=आहत हैं वन / कुमार रवींद्…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
02:45, 22 मई 2011 के समय का अवतरण
उजले खरगोश-से
आए फिर दिन
धुँध के उतार वस्त्र
निकली है भोर
मृगछौनी धूप करे
डार-डार शोर
लग रही है आँख-आँख
सचमुच कमसिन
साबुन से धुली-धुली
फैल गई साँस
नीलकंठ हो गया
नभ का संत्रास
सपने उजियालों के
आँख रही बिन
नहा रही दूध से
सूरज की धार
खेल रहा यौवन फिर
बचपन के द्वार
लगा रही बालों में
घास नए पिन
क्षितिजों तक फैल गए
धुले-धुले ठाँव
बाग-बाग खेत-खेत
बैठ रही छाँव
कोयल की कूक रही
सुधियों को गिन