भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अगहन में / श्याम नारायण मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम नारायण मिश्र |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <poem> अगहन में …)
 
 
पंक्ति 20: पंक्ति 20:
  
 
सरसों के  
 
सरसों के  
छौंक की सुगंध,
+
छौंक की सुगँध,
मक्के में गुंथा हुआ स्वाद,
+
मक्के में गुँथा हुआ स्वाद,
 
गुरसी में  
 
गुरसी में  
 
तपा हुआ गोरस,
 
तपा हुआ गोरस,
पंक्ति 35: पंक्ति 35:
 
हाथों के कते-बुने  
 
हाथों के कते-बुने  
 
कम्बल के नीचे,
 
कम्बल के नीचे,
कथा और किस्से, हुंकारी के ताल;
+
कथा और क़िस्से, हुँकारी के ताल;
  
 
एक ओर ममता है, एक और रति है,
 
एक ओर ममता है, एक और रति है,

20:46, 23 मई 2011 के समय का अवतरण

अगहन में ।

चुटकी भर
धूप की तमाखू,
बीड़े भर दुपहर का पान,
दोहरे भर
तीसरा प्रहर,
दाँतों में दाबे दिनमान,

मुस्कानें
अंकित करता है
फसलों की नई-नई उलहन में ।

सरसों के
छौंक की सुगँध,
मक्के में गुँथा हुआ स्वाद,
गुरसी में
तपा हुआ गोरस,
चौके में तिरता आल्हाद,

टाठी तक आए
पर किसी तरह
एक खौल आए तो अदहन में ।

मिट्टी की
कच्ची कोमल दीवारों तक,
चार खूँट कोदों का बिछा है पुआल,
हाथों के कते-बुने
कम्बल के नीचे,
कथा और क़िस्से, हुँकारी के ताल;

एक ओर ममता है, एक और रति है,
करवट किस ओर रहे
ठहरी है नींद इसी उलझन में ।