भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अपने हाथ हुए पत्थर के / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:17, 24 मई 2011 के समय का अवतरण

और उम्र भर
किए इकट्ठे हमने सपने
                इधर-उधर के

बचपन में खेले-खाए
राजा बनने के सपने जोड़े
आदमक़द होने की धुन में
हुए 'रेस' के लंगड़े घोड़े

युवा हुए जब
हमें मिले दिन कुछ अलबेले
                   जलसाघर के

उन्हीं दिनों हम
एक काँच की गुड़िया लाए
उसे सँवारा
और ज़िंदगी भर उस पर ही
सोने-सा यह तन-मन वारा

उसके सँग ही
रचे अनोखे रंगमहल
                 भीतर-बाहर के

बरस-दर-बरस हमने बेचे
बड़े हाट में अपने सूरज
उसके बदले मिले हमें हैं
सिन्धु-पार के बौने अचरज

उन्हें सँजो कर
रखते-रखते अपने हाथ
                हुए पत्थर के