भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक लड़की नदी-तीरे / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)
 
(कोई अंतर नहीं)

09:28, 24 मई 2011 के समय का अवतरण

कल सुबह थी
दिखी हमको एक लड़की नदी-तीरे

वह नदी की रेत पर
कुछ लिख रही थी
उँगलियों से
बीच में हँसकर अचानक
पूछती थी सीपियों से

नाम बूझो
उस हवा का जो बजाती है मँजीरे

वही लड़की
हाट में हमको दिखी थी
हाँ, शहर में
आई थी शायद
सुबह की बात कहने
दोपहर में

लग रहा था
थक गई थी - चल रही थी बहुत धीरे

रात-बीते वह दिखी थी
काँचघर की सीढ़ियों पर
आँख उसकी रो रही थी
कहीं गहरे बहुत भीतर

देख सूरज
हँसी लड़की - मगर बिखरे नहीं हीरे